दिनांक 22.05.2022 वार रविवार को बिचौली मर्दाना रोड पर स्थित श्री वैष्णव धाम मंदिर परिसर में जागृति महिला मंडल एवं आल इंदौर चैस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम एकदिवसीय रैपिड शतरंज स्पर्धा सफलता पूर्वक आयोजन किया गया स्पर्धा के प्रमुख आकर्षण: 1- यह प्रतियोगिता 10 miniute 3 sec इन्क्रीमेंट के रैपिड फॉर्मेट में आयोजित की गई। 2- इस प्रतियोगिता के बारे में प्रत्येक जानकारी अंतरराष्ट्रीय चैस सर्वर chessresult पर प्रसारित की गई। जिससे प्रत्येक प्लेयर एवं पेरेंट्स एवं कोच को प्रतियोगिता की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकी। 3- इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के प्रथम इंटरनेशनल मास्टर श्री अक्षत खम्परिया मुख्य अतिथि, श्री आर.एस. गुप्ता (अंतरष्ट्रीय खिलाड़ी,फिडे मास्टर) विशेष अतिथि एवं श्री पीयूष जमीदार जी (वरिष्ठ कोच) उपस्थित रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से रूबरू होकर उन्हें मार्गदर्शन भी प्रदान किया। 4-अनेक अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी एवं अनेक मध्यप्रदेश स्टेट चैम्पियन खिलाड़ीयो ने भी इस स्पर्धा में भाग लिया। 5- मंदिर प्रशाशन द्वारा समस्त प्रतिभागियों एवं पेरेंट्स को निःशुल्क ब्रेकफास्ट एवं लंच उपलब्ध कराया गया।