बिचौली मर्दाना मुख्य मार्ग इंदौर स्थित श्री वैष्णो धाम मंदिर में विराजित माँ दुर्गा, माँ काली, माँ सरस्वती एवं शिव परिवार का पुष्प एवं फलों से विशेष श्रृंगार किया गया। सैकड़ों भक्तों ने माँ के दिव्य एवं आलोकिक रूप के दर्शन कीये । 1001 बालिकाओं का कन्या पूजन किया गया एवं सभी बालिकाओं को कॉपी पुस्तक क़लम शिक्षण सामग्री भेंट की गई। 1008 महिलाओं ने लाल वस्त्र धारण कर अपनी अपनी पूजा की थाली पुष्प एवम दीपक से शृंगारित कर माँ की महा आरती की । सभी भक्तों ने 1 स्वर में विश्वशांति, शिक्षित बालिका ,जल ऊर्जा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। वायु ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए सभी भक्तों ने पर्यावरण हितैषी दीप दीपावली मनाने का संकल्प भी लिया । सभी भक्तों को तुलसी एवं औषधीय पौधे का वितरण भी किया गया। सैकड़ों विद्यार्थियों ने माँ के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर, माँ का आशीष प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को कॉपी, पुस्तक, क़लम शिक्षण सामग्री का वितरण भी किया गया। ज्ञात रहे कि मंदिर में पुस्तकालय, लाइब्रेरी कासं चालन भी हो रहा है। देवी स्वरूप बालिकाओं ने माँ के दिव्य एवं आलौकिक स्वरूप का वर्णन नृत्य नाटिका के माध्यम सेप्रस्तुत किया। माँ की आराधना मैं दीप गरबा नृत्य उत्सव का आयोजन भी किया गया , शक्ति की भक्ति में गरबा उत्सव के माध्यम से सभी भक्तों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला सशक्तिकरण, शास्त्र एवं शस्त्र शिक्षा का दिया संदेश, राष्ट्र सर्वोपरि का संदेश भी दिया गया।